Loading...
Dr Bharvi Vaishnav
Administrator's Message

Welcome to CG College of Nursing

जब भी त्याग, समर्पण निःस्वार्थ सेवा व प्रेम से भरे प्रोफेशन की बात होती है। स्वतः ही हम सबके मन में नर्सिंग जैसे नोबल प्रोफेशन व नर्सिंग की छवि आ जाती है, क्योकि नर्सिंग ही ऐसा प्रोफेशन है, जहाँ समाज की सेवा के लिए नर्सिंग प्रोफेशन का चयन किया जाता है। नर्सिंग समाज के रीढ़ की हड्डी है जिनके समर्पण की वजह से लोगो को स्वास्थ्य लाभ व प्रेम मिलता है। कोरोना जैसी महामारी ने और भी साबित कर दिया की नर्सिंग जैसा समर्पण, त्याग, सेवा, प्रेम, निडरता, ईमानदारी अपने कार्य के प्रति और कही नहीं है।

मुझे गर्व है कि मैं सबसे पुरानी व विश्वसनीय संस्था ऋषभदेव एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट से संचालित नर्सिंग कॉलेजों की प्रशासनिक अधिकारी के रूप में सेवा दे रही हूँ। मैं ऐसे महान नर्सिंग प्रोफेशन का चयन करने के लिए समस्त नर्सिंग विद्यार्थियों को बधाई व साधुवाद देती हूँ। आप इस सेवाभाव के साथ सफलता की ऊँचाइयों को छुयें, अपने माता-पिता, समाज व अपने महाविद्यालय, देश का नाम रोशन करें।

धन्यवाद

प्रशासनिक अधिकारी
डॉ. भारवि वैष्णव